Aamir Khan Girlfriend: आमिर खान ने 60 साल की उम्र में बना ली नई गर्लफ्रेंड, जानें कौन हैं गौरी स्प्रैट ? दिलचस्प खुलासे

aamir khan girlfriend
आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड

Aamir Khan Girlfriend: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार आमिर खान अपनी किसी फिल्म या एड को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी लव-लाइफ के खूब चर्चे हैं. मुंबई के एक होटल में अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आमिर खान ने एक बड़ा खुलासा किया है. पहले से ही दो शादी कर चुके आमिर खान ने 60 की उम्र में गर्लफ्रेंड बना ली है. उन्होंने सरेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है. आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक देने के बाद नये रिश्ते का खुलासा किया है.

आमिर ने खुद किया नई गर्लफ्रेंड का खुलासा
आमिर खान ने एक इवेंट में बताया कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है. एक्टर की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट हैं जिसके साथ उनकी डेटिंग अफवाहें उड़ रही हैं. आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया है. एक्टर ने बताया कि उनके नये रिलेशनशिप को फैमिली से भी मंजूरी मिल चुकी है. परिवार और बच्चों ने गौरी को अपना लिया है. दोनों साथ में जल्द ही पैपराजी को पोज देते नजर आ सकते हैं.

कौन है गौरी स्प्रैंट?
सोशल मीडिया पर अब आमिर खान और उनकी नई गर्लफ्रेंड के चर्चे शुरू हो गए हैं. पैपराजी ने आमिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को स्पॉट किया जिसका वीडियो काफी वायरल है. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. गौरी के बारे में जानकारी सामने आ गई है. वो बैंगलोर की रहने वाली हैं. गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी का कोर्स किया है.

आमिर खान से 14 साल छोटी हैं गौरी
गौरी स्प्रैंट एक बिजनेसवुमेन हैं और मुंबई और बैंगलोर में सैलून भी चलाती हैं. फिलहाल अब वो आमिर के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं. आमिर खान उन्हें 25 साल से जानते हैं. दोनों के बीच काफी बड़ा एज-गैप है. गौरी 18 आमिर खान से 14 साल छोटी हैं. दोनों पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं. गौरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो भी आमिर खान की तरह तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.