Saif Ali Khan Attacker: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान काफी चर्चा में है. उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ था. एक्टर सीधे एक घुसपैठिये भिड़ गए और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने एक्टर की सर्जरी करके उन्हें घर वापस भेज दिया है. साथ ही बांद्रा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अब इस मैटर में ताजा अपडेट सामने आया है कि सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट से आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे हैं. इस घटना में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस भी हैरान है कि आखिर आरोपी के फिंगरप्रिंट क्यों मैच नहीं हो रहे हैं.
दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुंबई में अधिकारी सैफ अली खान मामले में दूसरे संभावित संदिग्ध की जांच कर रहे हैं. कथित तौर पर आरोपी मोहम्मद शहजाद पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा है. खून के सैंपल और कपड़ों पर फोरेंसिक जांच की जा रही है. पहले की एक घटना में, रिपोर्ट से पता चला है कि संदिग्ध के फिंगरप्रिंट अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर मिले फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. आगे की पुष्टि के लिए, पुलिस ने टेस्ट के लिए बाकी सैंपल भेजे हैं. अब पुलिस मामले में दूसरे संदिग्ध की तलाश कर रही है.
सीआईडी ने हाथ में लिया सैफ का केस
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में घटनास्थल से 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं जो मोहम्मद शहजाद के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते. मुंबई पुलिस ने फिंगरप्रिंट को सीईडी (CID) को भेज दिया. सैंपल की जांच सीआईडी ने की थी और मैच न होने पर दूसरे संदिग्ध की तलाश करने के आदेश दिए हैं.
हमलावर से भिड़ गए थे सैफ
सैफ अली खान रियल लाइफ हीरो बनकर सामने आए हैं. इसी महीने 16 जनवरी की सुबह बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में वह 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट के अंदर सो थे. तभी एक चाकूधारी घुसपैठिए ने सैफ अली खान पर हमला किया था. परिवार और बच्चों को बचाने की इस जद्दोजहद में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें गर्दन और रीढ़ के पास चोटों सहित कई चाकू के घाव लगे थे. घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां 21 जनवरी को छुट्टी मिलने से पहले उनकी दो सर्जरी की गई थीं.
तीन दिन बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी
घटना के बाद मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को 30 साल के शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में पहचाने गए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. जब सीसीटीवी फुटेज में उसे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर देखा गया. आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसा था. उसने दावा किया कि उसे पैसे के बदले में फर्जी नागरिकता दस्तावेज देने का लालच दिया गया था.उसने कहा कि इसी वजह से उसने अभिनेता के घर में चोरी की कोशिश की थी. शरीफुल को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.