Rashmika Mandana Injured: ‘छावा’ ट्रेलर रिलीज पर लंगड़ाते दिखी थीं रश्मिका, ट्रोलिंग के बाद अब दिए चोट के सबूत

rashmika mandana injured
रश्मिका मंदाना पैर की चोट एक्स रे रिपोर्ट

Rashmika Mandana Injured: साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी चर्चा में हैं. वह विक्की कौशल के साथ फिल्म छावा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रश्मिका का किरदार काफी अहम है. वह मुंबई में फिल्म का ट्रेलर रिलीज इवेंट में शामिल हुई थीं. लेकिन ‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च पर रश्मिका चोटिल नजर आईं. उनके पैर में गंभीर चोट लगी है जिसकी वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं. इस चोट की वजह से रश्मिका लंगड़ाते हुए स्टेज तक पहुंची थीं. इस वीडियो को देख कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे नौटंकी कहा था. ट्रोलिंग के बाद हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने पैर की चोट के सबूत दिए हैं.

रश्मिका मंदाना किया ट्रोलर्स का मुंह बंद
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए तैयार होने के कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही उन्होंने उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया है जो उनकी चोट को झूठा और फेक बता रहे थे. रश्मिका ने अपनी एक्स-रे रिपोर्ट शेयर कर दिया है. इस रिपोर्ट को देखकर लोग रश्मिका की चोट की गंभीरता समझ सकते हैं. लोगों का मुंह बंद करने के लिए उन्होंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे की तस्वीर भी साझा की है.

रश्मिका के पैर में हैं तीन-तीन फ्रैक्चर
पहली वीडियो क्लिप में उन्हें व्हीलचेयर पर छावा ट्रेलर लॉन्च के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है. वीडियो में उनके सह-कलाकार विक्की कौशल को मंच पर लंगड़ाते हुए उनकी मदद करते हुए दिखाया गया है. कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “मैं फिलहाल ‘छावा’ का प्रमोशन कर रही हूं. मुझे महारानी येसुबाई का किरदार निभाने का सौभाग्य मिला, मैं खुद को बहुत सम्मानित, धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं. वह अपने लोगों को अपना दर्द नहीं दिखाएगी और न ही मैं दिखाऊँगी. हमेशा की तरह इस सब के बीच भी मैं मुस्कुराती रहूंगी.”

अगली क्लिप में रश्मिका की दोस्त उसके घायल पैर की प्लास्टर पर कुछ लिखती हुई दिखाई दे रही है. फोटोज में उनकी मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे दिखाया गया है, जिसमें तीन फ्रैक्चर दिखाई दे रहे हैं. रश्मिका ने लिखा, ” लड़कियों ने इसे बाहर से बहुत प्यारा बना दिया है, लेकिन अंदर – 3 फ्रैक्चर और एक मांसपेशी फट गई है. इसमें कुछ क्यूट नहीं है.”

अपने पैरों पर खड़े होना मिस कर रही हूं
आखिरी क्लिप में रश्मिका ने बताया कि वो करीब 2 हफ्ते से अपने पैरों पर खड़ी नहीं हुई हैं. उन्होंने लिखा, 2 हफ्ते से मैंने अपना पैर नीचे नहीं रखा है – मुझे वास्तव में अपने दो पैरों पर खड़े होने की याद आती है. कृपया अपना ख्याल रखें और जब लोग आपसे ऐसा कहते हैं तो इसे हल्के में न लें..!! मैं आप सभी को प्यार और शक्ति भेज रही हूं और मैं आपके सभी प्यार और शक्ति को बहुत प्यार से संभाल कर रख रही हूं.”

रश्मिका मंदाना को 12 जनवरी को जिम में वर्कआउट करते समय पैर में चोट लग गई थी. इसके बावजूद, वह अपने काम को पूरा करना जारी रखे हुए हैं. उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.