Rubina Dilaik Ramp Walk: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलेक इंटरनेट पर काफी छाई हुई हैं. वह हाल में अपने जुड़वा बच्चों का फेस रिवील करके चर्चा में आई थीं. दो बेटियों की मां रुबीना आज भी उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं. एक्ट्रेस ने ‘शक्ति’ जैसे सुपरहिट शो की किन्नर बहू बनकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हाल में सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस भी दीवा के एटिट्यूड को देखकर दंग रह गए हैं.
रैंप वॉक करते दिखीं रुबीना
रुबीना दिलैक टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. दीवा ने अपनी खूबसूरती, ग्लैमर और एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. हाल ही में रुबीना ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने कैटवॉक करते एक बुरी घटना का शिकार हो गईं. हालांकि, रुबीना ने इस हादसे को बड़ी ही चतुराई से संभाल लिया.
हील्स बनी मुसीबत तो नंगे पैर किया कैटवॉक
रुबीना ने फैशन इवेंट में गुलाबी स्ट्रैपलेस ब्लाउज और लहंगा पहना हुआ था. वह रैंप पर खुले बालों में चलती नजर आईं कि अचानक हील्स की वजह से उनका पैर लड़खड़ा गया. इसके बाद एक्ट्रेस गिरते-गिरते बचीं. रुबीना ने तभी खुद को संभाला औप हील्स निकालकर स्टेज पर ही फेंक दीं. इसके बाद रुबीना ने कॉन्फिडेंस के साथ कैटवॉक किया. वीडियो वायरल होने के बाद रुबीना की जमकर तारीफ हो रही है.
रुबीना दिलैक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला के साथ अपनी जुड़वा बेटियों को पाल रही हैं. रुबीना ने 7 नवंबर 2023 को जुड़वा बेटियां ईधा और जीवा को जन्म दिया था. हाल ही में रुबीना ने बेटियों की मुंडन सेरेमनी की थी. इसके बाद वो फैमिली के साथ अमृतसर घूमने भी गईं. एक्ट्रेस यूट्यूब पर अपना चैट शो भी चलाती हैं.