Prateik Babbar Wedding Controversy: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल में दूसरी शादी रचाई है. एक्टर ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन मुंबई के बांद्रा में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ सात फेरे लिए हैं. इस खास मौके पर प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां और लीजेंड्री एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी रखी थी. उनकी शादी इतनी प्राइवेट थी कि प्रतीक ने अपने सगे बाप राज बब्बर को भी इनवाइट नहीं किया. इंटरनेट पर वेडिंग वीडियो वायरल होने के बाद प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई-बहन बुरी तरह भड़क गए. प्रतीक के सौतेले भाई और एक्टर आर्या बब्बर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है. दूल्हे के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए आर्या ने नई-नवेली दुल्हन पर भी सवाल उठा दिए. आइए जानते हैं आखिर प्रतीक की शादी पर बवाल क्यों मचा हुआ है?
आर्या बब्बर का प्रतीक पर फूटा गुस्सा
आर्या बब्बर ने अपने भाई प्रतीक बब्बर की इस शादी को लेकर काफी भड़ास निकाली है. प्रतीक ने शादी में अपने पिता राज बब्बर, आराया बब्बर और बहन जूही बब्बर को इनवाइट नहीं किया. इस पर आर्या और जूही दोनों ने निराशा जाहिर की है. आर्या ने प्रतीक की शादी पर रिएक्शन देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. आर्या ने कहा, प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को इनवाइट न करके अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल का अपमान किया है क्योंकि वह उस शख्स को जरूर बुलातीं जिसे वह सच में प्यार करती थीं.”
आर्या ने नई-नवेली दुल्हन पर उठाए सवाल
आर्या ने बताया कि, “मैंने कभी इतना सीधे बोला नहीं है, पर मुझे बात बुरी लगी. पता नहीं, कुछ लोग उसको ओवरपॉवर कर रहे हैं. मैं बस यही चाहता हूं कि चीजें उसके लिए सबसे अच्छी हों. अपने माता-पिता के आशीर्वाद के बिना इतना बड़ा कदम उठाना… हमें तो पता भी नहीं था कि वह ऐसा है.” शादी होना.”
सौतेली बहन जूही ने कहा- मेरे भाई के कान भरे गए हैं
आर्या की बहन जूही ने प्रतीक बब्बर की शादी पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने तो नई-नवेली दुल्हन को अपशगुन बता दिया है. जूही ने कहा, “इस फैक्ट को कोई नहीं बदल सकता कि प्रतीक मेरा भाई है और हम राज बब्बर के बच्चे हैं. अभी, वह कुछ ऐसे लोगों से घिरा हुआ है – जिनका हम नाम नहीं लेना चाहते – जिन्होंने उसका दिमाग बदल दिया है. मेरे भाई के कान भरे गए हैं. उसे भड़काया जा रहा है. जूही ने बिना नाम लिए ही प्रतीक की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी पर सवाल उठा दिए. जूही ने कहा कुछ लोग प्रतीक के नाम का सहारा लेकर पब्लिसिटी बटोरना चाहते हैं.”
प्रिया बनर्जी से पहले प्रतीक की शादी सान्या सागर से हुई थी. उन्होंने 2019 में शादी की लेकिन 2023 में अलग हो गए थे. इसके अलावा प्रतीक बब्बर का एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ सीरियस रिलेशनशिप था. दोनों ने कई साल डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया था.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ‘प्रेम’ बनकर दोबारा थिएटर में उड़ाने वाले हैं गर्दा, मचेगा पूरा बवाल
ये भी पढ़ें- हीरोइन को थप्पड़ मार दो…ये सुनते ही हीरो ने छोड़ दी फिल्म, वरना आज होते सुपरस्टार