सलमान खान ‘प्रेम’ बनकर दोबारा थिएटर में उड़ाने वाले हैं गर्दा, मचेगा पूरा बवाल

hum aapke hain koun
हम आपको हैं कौन रि-रिलीज

Hum Aapke Hain Koun: सिनेमाघरों में इन दिनों रि-रिलीज का समय चल रहा है. हाल में हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ दोबारा रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस फिल्म ने अब तक 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है साथ ही इसकी रि-रिलीज को लेकर जबरदस्त खुश हैं. इस बीच सिनेमाघरों में सलमान खान की भी एक फिल्म को दोबारा रिलीज करने की घोषणा हुई है. ये फिल्म भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर मानी जाती है. साथ ही भाईजान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इसमें सलमान खान ने ‘प्रेम’ बनकर सबका दिल जीत लिया था.

सलमान खान की इस फिल्म को दर्शकों ने घर-घर में कई बार देखा है. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी हैं. फिल्म का नाम ‘हम आपके हैं कौन’ है जो दुनियाभर में दोबारा रिलीज होने वाली है. फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं यूके, यूएसए और कनाडा में भी फिर से रिलीज़ करने की तैयारी है.

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी हम आपके हैं कौन
सलमान खान और माधुरी दीक्षित कि ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने और लव-स्टोरी आज भी लोगों को पसंद है. ये परफेक्ट फैमिली ड्रामा है जिसे सूरज बड़जात्या ने बनाया है. राजश्री फिल्म्स बैनर तले बनी ये फिल्म इसी महीने फरवरी में दोबारा थिएटर में रिलीज होगी. राजश्री के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने फिलम का ट्रेलर पोस्ट करके रिलीज डेट अनाउंस की है. फिल्म वेलेंटाइन डे के खास मौके पर 14 फरवरी, 2025 को यूके और कनाडा में रिलीज होगी

इसके अलावा, यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को यूएसए में बड़े पर्दे पर फिर से दिखाई जाएगी. पोस्ट में लिखा है,”बड़ी खबर! सदाबहार रोमांस हम आपके हैं कौन (#HAHK) बड़े पर्दे पर वापस आ गई है. इस वेलेंटाइन पर जादू को फिर से जीएं. सदियों पुरानी प्रेम कहानी, अब सिनेमाघरों में! 14 फरवरी को यूके और कनाडा में रिलीज होगी. 21 फरवरी को यूएसए में रिलीज होगी प्यार. संगीत…परिवार… HAHK का जश्न पहले जैसा न मनाएं.”

भारत में कब रिलीज होगी हम आपके हैं कौन?
इसके अलावा, राजश्री के कमेंट सेक्शन में कई फैंस ने फिल्म के लिए अपना प्यार जताया है. एक फैन ने लिखा, “यह फिल्म सभी शादियों को बेहतरीन बनाती है.” अधिकतर लोगों ने इसे भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया. कुछ फैंस ने भारत में इसके फिर से रिलीज होने के बारे में पूछताछ की. हालांकि, सलमान की इस फिल्म को भारत में कब दोबारा रिलीज किया जाएगा इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है.

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान और माधुरी की जोड़ी ने देशभर में गर्दा उड़ा दिया था. फिल्म के गाने आज भी शादियों में हिट हैं. बाकी स्टार कास्ट में अनुपम खेर, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, आलोक नाथ समेत कई स्टार्स ने शानदार अभिनय किया था.