CID 2 Shooting: सोनी टीवी के पॉपुलर स्पाई शो ‘सीआईडी’ का दूसरा सीजन आने वाला है. मेकर्स ने हाल में CID 2 की अनाउंसमेंट की थी. अब एक लेटेस्ट अपडेट आया है जिसमें हमें सीआईडी रिटर्न की शूटिंग शुरू होने की जानकारी मिली है. दोस्तों आज 22 नवंबर को एक शो के शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया गया है. आखिकार 6 साल का इंतजार खत्म हुआ और नए सीज़न की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग सेट पर सभी स्टार्स और क्रू सीआईडी 2 की मुहूर्त पूजा में शामिल हुए और नये सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. वीडियो में हमें हम सबके फेवरेट इंस्पेक्टर दया स्पॉट हुए जो काफी डैशिंग लग रहे थे.
पूजा मुहूर्त पर नजर आए कलाकार
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर एक बार फिर सीआईडी का भौकाल जमने वाला है. पॉपुलर स्पाई शो में एक बार फिर हमें एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) दयानंद शेट्टी और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) की तिकड़ी एंटरटेन करने आ रही है. शूटिंग सेट से मुहूर्त पूजा का वीडियो सामने आया है जिसमें सभी कलाकार पूजा-पाठ के बाद शूटिंग शुरू कर रहे हैं. कैमरे पर डायरेक्टर हैं और बाकी क्रू मेंबर भी एक्टिव मोड में हैं. सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. एक झलक हमें दया नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhaava postpone: ‘पुष्पा 2’ का खौफ देख विक्की कौशल की छावा हुई पोस्टपोन, अल्लू अर्जुन से नहीं लेना पंगा
ये भी पढ़ें- Diljit गाना गाते-गाते स्टेज पर गिरे…कॉन्सर्ट में आए हजारों फैंस की डर के मारे निकल गई चीख, देखें VIDEO
क्यों कट्टर दुश्मन बन बैठे जिगरी दोस्त अभिजीत और दया
कुछ समय पहले मेकर्स ने सीआईडी रिटर्न का नया प्रोमो रिलीज किया था जिसमें अभिजीत और दया को दिखाया गया था. ये दोनों पहले के शो में गहरे दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब कट्टर दुश्मन बन गए हैं. ट्रेलर में सबसे ज्यादा शॉकिंग तब होता है जब अभिजीत दया को गोली मार देता है. एसीपी प्रद्युमन के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इस प्रोमो ने दर्शकों में सस्पेंस क्रिएट कर दिया था.
कब टीवी पर आएगी CID 2?
सीआईडी सीजन दो का प्रीमियर क्रिसमस 2024 के आसपास होने वाला है. प्रोमो में लीड स्टार्स के अलावा और भी पुराने कलाकार नजर आ सकते हैं. हालांकि फैंस इंस्पेक्टर फ्रेडरिक का रोल करने वाले एक्टर दिनेश फडनीस को मिस करेंगे जिनका पिछले साल 2023 में निधन हो गया था. बहरहाल, इस स्पाई थ्रिलर शो का सभी टीवी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.