Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के लाखों फैंस हैं. लोग उनकी एक-एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. यूपी-बिहार में खेसारी का अपना स्वैग है. सोशल मीडिया पर इस देसी स्टार की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इंटरनेट पर खेसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हाथ में माइक लिए खेसारी अपने फैंस से बात कर रहे होते हैं, तभी उनके ऊपर 500 के नोटों की बरसात होने लगती हैं. एक फैन खेसारी के हाथ में 500 के नोटों की मोटी गड्डी पकड़ा देता है. इसपर खेसारी का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
खेसारी के सनकी फैन का वीडियो वायरल
खेसारी लाल यादव सबसे हिट और पॉपुलर भोजपुरी स्टार हैं. पवन सिंह के बाद फैंस सबसे ज्यादा खेसारी को पसंद करते हैं. अपने यूनिक डांस और कमाल की अदाकारी से खेसारी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में टॉप पर पहुंचे हैं. फैंस उन्हें इतना पसंद करते हैं कि देखकर स्टेज पर चढ़ जाते हैं. जहां भी खेसारी जाते हैं भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू हो जाती हैं. खेसारी की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि एक फैन ने उनपर लाखों नोट उड़ा दिए. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
फैन ने खेसारी को दी 500-500 के नोट की गड्डी
खेसारी लाल यादव एक इवेंट में शामिल हुए थे. वह स्टेज पर एक एक्ट्रेस के साथ खड़े थे. दोनों स्टेज पर ऑडियन्स से बात कर रहे हैं. इतने में एक फैन आता है और खेसारी को 500 के नोट की एक गड्डी पकड़ा देता है. जिसे खेसारी देखते रह जाते हैं. वह इतने सारे पैसे देखकर चौंक जाते हैं. ये देखकर पास खड़ी हीरोइन भी हंसने लगती है. इतना ही नहीं वो लड़का फिर 500 के नोट की गड्डी खेसारी के सिर के ऊपर से वारकर उन्हें पकड़ा देता है. जिसे देखकर फिर से खेसारी चौंक जाते हैं.
खेसारी लाल यादव का ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो पर कमेंट सेक्शन में फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये नोटों की नहीं प्यार की बारिश है, खेसारी सबके दिलों में रहते हैं.”