रश्मिका मंदाना की खराब एक्टिंग पर ऐसी बुरी-बुरी बातें कह रहे हैं लोग, अब सपोर्ट में उतरी ‘छावा’ की ये हीरोइन

rashmika mandana troll
रश्मिका मंदाना हुईं छावा के लिए ट्रोल

Rashmika Mandana Troll For Chhaava: बॉलीवुड हीरो विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग और परफॉर्मेंस को जमकर तारीफें मिल रही है. दूसरी ओर इसी की लीड हीरोइन रश्मिका मंदाना को लोगों ने ट्रोल करके परेशान कर दिया है. ये दूसरी बार है जब हिंदी सिनेमा के दर्शक रश्मिका की एक्टिंग को पसंद नहीं कर रहे हैं. इससे पहले रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में भी रश्मिका की एक्टिंग को बुरा बताकर उन्हें क्रिटिसाइज किया गया था. रश्मिका मंदाना ने ‘छावा’ में महारानी येसुई भोंसले का रोल निभाया है. दर्शक रश्मिका की एक्टिंग को खराब बताकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

रश्मिका की हिट फिल्मों को मत भूलिए
रश्मिका मंदाना की ट्रोलिंग को देखते हुए ‘छावा’ एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने सबको लताड़ लगाई है. उन्होंने रश्मिका को सपोर्ट किया और साउथ दीवा की जमकर तारीफ की है. दिव्या ने बताया कि रश्मिका बाकी लोगों से किस तरह अलग हैं. पीरियड ड्रामा में दिव्या दत्ता ने खुद राजमाता सोयराबाई भोंसले का किरदार प्ले किया है. दिव्या ने रश्मिका को एक शानदार एक्ट्रेस बताया और छावा में उनकी एक्टिंग को सराहा है. दिव्या ने कहा, “हालांकि हमारा साथ में कोई सीन नहीं था, लेकिन मेरा मानना ​​है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. अगर आप कुछ सीन में उनकी काजल लगी आंखों को देखेंगे, तो वे मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं. यह मत भूलिए कि उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी हैं, जिसका साफ़ मतलब है कि उनके पास कुछ ऐसा है जो दर्शकों को पसंद आता है. जहां तक मुझे पता है, वह एक मेहनती और वाकई प्यारी इंसान हैं. मुझे तो वह बहुत प्यारी लगती हैं, मुझे नहीं पता कि दूसरे क्या सोचते हैं.”

फिल्म हिट हो गई तो हमें जश्न मनाना चाहिए
दिव्या दत्ता आगे बताती हैं कि सबकी अपनी सोच है लेकिन कुछ लोग मेरे लिए भी कहेंगे कि आपको लंबा रोल मिलना चाहिए था. चाहे ये मेरे लिए हो या रश्मिका के लिए, हमने अपना बेस्ट दिया, दूसरों ने अपना काम किया और अब दर्शक अपना काम कर रहे हैं. जो सच में मायने रखता है वह यह है कि फिल्म अच्छी चल रही है और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक है. हमें इसका जश्न मनाना चाहिए.”

‘छावा’ शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी की कहानी है जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार भी अहम रोल में हैं. फिल्म ने पहले ही आठ दिनों में करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.