Aashram Season 3: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का नया सीजन रिलीज हो चुका है. इस बार दर्शकों को डबल धमाल मिलेगा. ये सीरीज पिछले पांच सालों से लोगों की फेवरेट रही है. जबरदस्त ड्रामा और ढोंग और पाखंड को दर्शाती इस सीरीज में बॉबी देओल ने शानदार अभिनय से सबका दिल जीता है. 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से बॉबी देओल, प्रकाश झा और उनकी टीम ने लगातार नए सीज़न लेकर आ रहे हैं. बाबा निराला का लोगों में जबरदस्त क्रेज है. इस सीरीज ने बॉबी देओल का डूबा करियर बना दिया है. आश्रम भारत की सबसे सफल वेब सीरीज़ में से एक बनी हुई है. अब इसके तीसरे सीजन को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. वेब सीरीज के स्टारडम को देखते हुए लीड रोल निभाने बॉबी देओल ने तगड़ी रकम वसूली है.
रिलीज हो चुकी है ‘आश्रम 3’
‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ अब अमेज़न प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. जिसके साथ ही यह सीरीज़ फिर से चर्चा में आ गई है. फैंस एक बार फिर बॉबी देओल की शानदार एक्टिंग के कायल हो गए हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज के तीसरे सीजन के लिए एक्टर ने एक फिल्म के बराबर पैसा लिया है. उन्होंने किसी सुपरस्टार जितनी फीस चार्ज की है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में माधवी भट्ट, अविनाश कुमार और संजय मासूम सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं. चार सीज़न में, सीज़न 3 पार्ट 2 नामक लेटेस्ट किस्त आई है. इस सीरीज की पॉपुलैरिटी के साथ स्टार्स की कमाई भी बढ़ गई है.
बॉबी देओल की फीस
एशिया नेट न्यूज़ के अनुसार ‘आश्रम’ सीजन 3 पार्ट 2 के लिए बॉबी देओल सबसे महंगे कलाकार रहे हैं. उन्होंने बाबा निराला के रोल के लिए इस बार 4 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. वह हर सीजन में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस लेते रहे हैं. इसके हिट होने के बाद बॉबी देओल ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. ईशा गुप्ता दूसरे नंबर पर हाईएप्सट पेड स्टार हैं. उन्होंने 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. चंदन रॉय सान्याल और दर्शन कुमार दोनों ने अपने रोल्स के लिए 25 लाख रुपये लिए हैं.
त्रिधा चौधरी की सैलरी 4 लाख से 10 लाख रुपये के बीच है. वहीं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर 12 लाख से 20 लाख रुपये के बीच कमाती हैं. ये वेब सीरीज सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है. शो की कहानी में भी दिलचस्प मोड़ आए हैं.