Who Is Mr Beast: कौन है मिस्टर बीस्ट? भारत आया अरबपति यूट्यूबर, करता है ऐसे खतरनाक स्टंट

who is mr beast
बुर्ज खलीफा पर चढ़ने वाले मिस्टर बीस्ट की असली कहानी

Mr Beast International Youtuber: इंडिया में मिस्टर बीस्ट नाम का एक यूट्यूबर आया है. पिछले कुछ समय में बहुत से इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर वायरल हुए सेलिब्रिटीज भारत आए हैं. अब मिस्टर बीस्ट का भी इंडिया में स्वागत हो गया है. हर कोई जानना चाहता है आखिर ये मिस्टर बीस्ट कौन है? मिस्टर बीस्ट ने मुंबई में एक फैन मीट किया जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बच्चे भी उनसे मिलने आए थे. करीना कपूर और शिल्पा शेट्टी के बच्चे भी इस यूट्यूबर के जबरदस्त दीवाने हैं. मिस्टर बीस्ट के साथ सैफ अली खान ने खुद अपने दोनों बच्चे की फोटो क्लिक करवाई थी.आइए जानते हैं आखिर मिस्टर बीस्ट कौन है और ये भाईसाहब क्या करते हैं?

कौन है मिस्टर बीस्ट?
मिस्टर बीस्ट ने मुंबई आकर ऑटो में सवारी का मजा लिया. वह एक इंटरनेशनल यूट्यूब सेलिब्रिटी हैं. मिस्टर बीस्ट अपने खतरनाक कारनामों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. वह यूट्यूब पर खतरनाक स्टंटबाजी और चैलेंज वाले वीडियो बनाते हैं. मिस्टर बीस्ट ने ही दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर चढ़कर रिकॉर्ड बनाया था. उनका अचीवमेंट ये है कि वो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स रखने वाले कंटेट क्रिएटर हैं. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर टोटल 329 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जो कि नंबर 1 पॉजिशिन पर हैं.

मिस्टर बीस्ट का असली नाम क्या है ?
मिस्टर बीस्ट का असली नाम जेम्स स्टीफन जिमी डोनाल्डसन (James Stephen Donaldson) है. वह सिर्फ 26 साल के हैं और एक अरबपति यूट्यूबर हैं. जब मिस्टर बीस्ट मुंबई आए तो उनकी सुरक्षा के लिए आस-पास गार्ड्स की पूरी फौज नजर आई. मिस्टर बीस्ट के स्टंट वीडियो 14 अलग भाषाओं में डब किए जाते हैं. वह बच्चों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं क्योंकि बच्चे उनके खतरनाक स्टंट वीडियो देखना पसंद करते हैं. मिस्टर बीस्ट को ‘चैलेंज किंग’ कहा जाता है और वो चैलेंज पूरा करने वाले को भारी ईनाम देते हैं. भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाती ने मिस्टर बीस्ट को रोस्ट करने वाला वीडियो बनाया जिसके बाद मिस्टर बीस्ट भारत में भी पॉपुलर हो गए थे.

13 साल की उम्र में शुरू किया यूट्यूब चैनल
मिस्टर बीस्ट साल 2012 में मात्र 13 साल की उम्र में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. उन्होंने कई खतरनाक स्टंट और कारनामे किए हैं. वह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की चोटी पर चढ़कर व्लॉग बना चुके हैं जिसे देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए थे. मिस्टर बीस्ट कभी खतरनाक गेम खेलते हैं, किसी बिल्डिंग से कूद जाते हैं तो कभी लोगों को चैलेंज करते हैं. उनके वीडियो जबरदस्त वायरल होते हैं. इसी वजह से वह सबसे अमीर कंटेट क्रिएटर हैं.

मिस्टर बीस्ट की नेटवर्थ कितनी है?
मिस्टर बीस्ट की नेटवर्थ ‘भूल भुलैया 3’ एक्टर कार्तिक आर्यन से भी ज्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्टर बीस्ट करीब 820 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कई लग्जरी बंगले और महंगी कारें भी हैं. व्लॉग, चैलेंज और स्टंटबाजी के लिए उनके पास बहुत बड़ी टीम है. सच में मिस्टर बीस्ट को सिर्फ Youtube ने इतनी शोहरत दी है कि वह बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स को पीछे छोड़ सकते हैं.