Virat Kohli Girlfriend: बॉलीवुड और क्रिकेट की जोड़ी हमेशा हिट रही है. ऐसे बहुत से कपल हैं जो क्रिकेट और फिल्मी दुनिया से आते हैं. इनमें से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी हैं. विराट ने अनुष्का को कई साल डेट किया है. दोनों की लव-स्टोरी काफी चर्चा में रहती थी. हालांकि, क्रिकेट में खराब परफॉर्मेंस के लिए विराट और अनुष्का को काफी समय तक ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. अब हाल में दिग्गज क्रिकेटर, कोच और एंकर रवि शास्त्री ने एक जबरदस्त खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने अपने करियर में काफी सारे बोल्ड फैसले लिए हैं. वह गर्लफ्रेंड के मामले में निडर रहे हैं. एक बार उन्होंने स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को लाने के लिए BCCI का कड़ा नियम भी तुड़वा दिया था.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli हैं एकदम मस्तीखोर पापा….गोदी में झूलते दिखे दोनों बच्चे, अकाय की पहली PHOTO
एक सच्चे लवर हैं विराट कोहली
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे विराट ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए क्रिकेट की दुनिया में कुछ नियम भी तुड़वाए हैं. उन्होंने उस समय को याद किया जब विराट साल 2014-15 में अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे. वह विराट कोहली की गर्लफ्रेंड थीं. विराट ने रवि शास्त्री से अनुष्का को 2014/15 टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ जाने की परमिशन मांगी थी.
विराट ने गर्लफ्रेंड के लिए तोड़ा BCCI रूल
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए रवि शास्त्री ने बताया, “मुझे याद है जब मैं 2015 में कोच था… तब विराट कोहली शादीशुदा नहीं थे. वह अनुष्का को डेट कर रहे थे. वह मेरे पास आए और कहा कि आप जानते हैं कि केवल पत्नियों को ही आने की परमिशन है. लेकिन क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को यहां ला सकता हूं? मैंने कहा ज़रूर…उन्होंने कहा नहीं, बोर्ड इसकी परमिशन नहीं दे रहा है. इसलिए मैंने फोन किया और BCCI ने अपने नियमों में बदलाव किया. तब चियर स्टेडियम और फैमिली एरिया में क्रिकेटर्स की सिर्फ पत्नियां ही अलाउड थीं. लेकिन विराट ने स्टैंड लेकर ये रूल तुड़वा दिया. मैंने बोर्ड से बात की और फिर अनुष्का शर्मा आईं और स्टेडियम में विराट के लिए चियर करती दिखीं.”
अनुष्का शर्मा हैं विराट का सपोर्ट सिस्टम
रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि अनुष्का शर्मा हमेशा हर कदम पर विराट के लिए खड़ी रही हैं. वो उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं. रविवार को जब विराट कोहली ने 16 महीनों में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी बनाई तो क्रिकेटर ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को “हर मुश्किल समय में” उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. दोनों की यही बॉन्डिंग आज बाकी कपल के लिए मिसाल बन गई है.
कोहली ने अपनी लेडी-लव को दिया धन्यवाद
विराट कोहली ने कहा, “मुझे अपने देश के लिए खेलने पर गर्व है. अनुष्का हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रही हैं. इसलिए, वह पर्दे के पीछे चल रही हर बात को जानती है. जब आप अच्छा नहीं खेलते या कुछ गलतियां करते हैं, तो आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है. वह सब जानती हैं.” इस मैच में अनुष्का शर्मा के लिए फ्लाइंग किस बरसाया जो वायरल हो गया था. विराट डेटिंग के समय से अनुष्का के लिए मैदान से फ्लाइंग किस भेजते रहे हैं. अब दो बच्चों के पेरेंट बनने पर भी दोनों का रोमांस कायम है. विराट-अनुष्का अपने दोनों बच्चों अकाय और वामिका के साथ दोनों लंदन में रहते हैं.