Surbhi Jyoti Wedding: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योती ने आज 27 अक्टूबर को शादी रचा ली है. ‘नागिन 3’ में ‘बेला सहगल’ (Bela Sehgal) के किरदार में नजर आई इस एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) के साथ ब्याह किया है. शादी उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशन पार्क में हुई है. एक्ट्रेस की शादी के बाद पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. कपल ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए इन फोटोज को फैंस के साथ साझा किया है. वेडिंग फोटोज में दुल्हन बनीं सुरभि कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने कैप्शन में शुभ विवाह…27 अक्टूबर डेट लॉक करते हुए तस्वीरें साझा की हैं.
सुरभि ने चकाचौंध छोड़ सादगी से किया विवाह
सुरभि ज्योति ने मुंबई, जयपुर, गोवा और इटली जैसी लग्जरी लोकेशन छोड़कर देवभूमि में शादी करने का फैसला किया था. उन्होंने प्रकृति की छाया में जिम कार्बेट पार्क के रिसॉर्ट में सादगी से विवाह संपन्न किया है. एक्ट्रेस की इंटिमेट शादी में सिर्फ उनका परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं.
सुरभि ज्योति का ब्राइडल लुक (Surbhi Jyoti Bridal Look)
स्पेशल डे पर सुरभि ज्योति ने अपने ब्राइडल लुक को पारंपरिक और सादा ही रखा है. उन्होंने टिपिकल लाल सुर्ख जोड़े पहना है जिसमें वह कमाल की दुल्हन लग रही हैं. एक्ट्रेस के शादी वाले लहंगे में लाल रंग के अलावा ओरेंज कलर का कॉम्बिनेशन है. गजरा, मांगटीका, कलीरे और मैरून चूड़ा पहने सुरभि बहुत प्यारी ब्राइड बनी हैं. वहीं सुमित सूरी ने व्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने जंच रहे हैं.
सुरभि ज्योति ने जिम कार्बेट के जंगलों के बीच शांत माहौल में अपनी शादी की है. कपल कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. एक म्यूजिक वीडियो में काम करने के दौरान सुरभि और सुमित के बीच रोमांस शुरू हुआ था. फाइनली अब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए हैं.
कौन हैं सुरभि ज्योति?
सुरभि ज्योति टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जलांधर की रहने वाली सुरभि ज्योति कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी पर ‘कुबूल है’, ‘नागिन 3’, ‘इश्कबाज’ समेत कई शोज में काम किया था. सुरभि का निभाया किरदार ‘जोया फारुकी’ घर-घर में पॉपुलर हुआ था.