Sharda Sinha Death: पूरे बिहार में आज छठ महापर्व मनाया जा रहा है. दूसरी ओर इसी पर्व के गीतों के लिए फेमस सिंगर शारदा सिन्हा दुनिया छोड़ गई हैं. छठ पूजा से पहले ही बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है. शारदा सिन्हा का 10-11 दिन से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां के गुजर जाने की दुखद खबर सुनाई है. बीती रात 5 नवंबर को शारदा सिन्हा की मौत की खबर से पूरे देश में मातम पसर गया था.
कब और कहां होगा अंतिम संस्कार
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा सभी डिटेल्स साझा कर रहे हैं. उन्होंने बताया मां चाहती थीं कि जहां मेरे पिता का अंतिम संस्कार हुआ था, वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार बिहार की राजधानी पटना में होगा. आज सुबह इंडिगो फ्लाइट से शव को दिल्ली से बिहार ले जाया जाएगा. दोपहर 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनके हजारों फैंस की भीड़ जुट सकती है. फिर अगले दिन कल 7 नवंबर को शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. इसमें बिहार के बड़े-बड़े राजनेता और फिल्मी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
कौन थीं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा बिहार की दिग्गज लोक गीत सिंगर थीं जिन्होंने भोजपुरी, मैथिली भाषा के गीतों को देशभर में मशहूर कर दिया था. भोजपुरी के अश्लील गीतों के बीच शारदा सिन्हा की मधुर आवाज़ में छठ गीत जमकर वायरल होते और लोगों को भावुक कर देते थे. उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार गीत गाए हैं जिनमें ‘हम आपको हैं कौन’ का ‘बाबुल जो तुमने सिखाया’, ‘मैंने प्यार किया’ में ‘कहे तो से सजना’, और’ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ जैसे ब्लॉकबस्टर हिट गाने दिए हैं. शारदा सिन्हा को बिहार की कोकिला का खिताब हासिल था.