Samantha-Varun Dhawan hot Scene: वरुण धवन और सामंथा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ आज रिलीज हो गई है. ये अमेरिकन टीवी सीरीज का इंडियन वर्जन है. राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो को प्रीमियर किया गया है. 6 एपिसोड की इस सीरीज में साउथ एक्ट्रेस सामंथा लीड रोल प्ले कर रही हैं. उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हैं. यह सीरीज़ एक स्पाई-थ्रिलर है और फ्रैंचाइज़ी का तीसरा भाग है. इंग्लिश वर्जन में इसकी लीड हीरोइन ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हैं. सोशल मीडिया पर वरुण धवन और सामंथा के साथ शो को दर्शकों की खूब वाहवाही मिल रही हैं. फैंस ने इस सीरीज में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को पसंद किया है. साथ ही इस सीरीज में सामंथा ने काफी हॉट सीन भी दिए हैं. ट्विटर पर वरुण धवन के साथ सामंथा के किसिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं.
एक्स (ट्विटर) पर लोगों को सिटाडेल में वरुण धवन और सामंथा की जोड़ी पसंद आई है. लोगों ने सीरीज देखने के बाद इसमें दिखाए गए हॉट सीन को वायरल कर दिया. एक के बाद एक धड़ाधड़ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें सामंथा और वरुण हॉट किसिंग सीन दे रहे हैं. खासतौर पर कुछ जगहों पर सामंथा के बोल्ड लुक को देखकर भी आपको होश उड़ जाएंगे
वरुण और सामंथा के बीच दिखाए गए पैशनेट किसिंग सीन ने सबका ध्यान खींचा है. धमाकेदार किस सीन पर नेटिज़ेंस ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “#CitadelHoneyBunny में #VarunDhawan और #SamanthaRuthPrabhu के बीच वो सनसनीखेज लिपलॉक”
एक फैन ने वरुण और सामंथा की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए लिखा, “#VarunDhawan और #SamanthaRuthPrabhu के बीच की केमिस्ट्री, आग लगा दी दोनों ने.”
ट्विटर पर अधिकतर फैंस ने सामंथा के इस बोल्ड अवतार को पसंद किया है. लोग सामंथा के फैंसी कपड़े, बोल्ड लुक और हॉट फिगर की भी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने स्पाई बनने के लिए शानदार बॉडी बनाई है. साथ ही जबरदस्त तरीके से स्टंट सीन निभाए हैं.