Pakistani Chaiwala Arshad khan: भारत में जिस तरह डॉली चायवाला फेमस हैं, वैसे ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का भी एक चायवाला काफी पॉपुलर हैं. हम बात कर हैं अरशद खान की जो अपनी एक फोटो के वायरल होने के बाद रातो-रात मशहूर हो गए थे. इन्हें पाकिस्तान का ब्लू आई चायवाला कहा जाता है. साल 2016 में अरशद खान की एक फोटो ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी. वह इस्लामाबाद में सड़क किनारे चाय बेच रहे थे कि एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींचकर इंटरनेट पर डाल जो तेजी से वायरल हो गई. इसके बाद अरशद खान रातों-रात मशहूर हो गए. अरशद की खूबसूरती नीली आंखों पर लड़कियां फिदा हो गई थीं. आज अरशद सिर्फ एक चायवाला नहीं बल्कि सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन गए हैं. उनका बिजनेस पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंच गया है.
विदेशों में पहुंचा अरशद का बिजनेस
अरशद चायवाला अब सिर्फ ढाबे पर चाय बेचने वाले मामूली लड़के नहीं हैं. इस वायरल फोटो ने रातो-रात उनकी जिंदगी बदल दी थी. उनकी नीली आंखों को देख लोगों ने अरशद के गुड लुक्स की तारीफ की और उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे. इसके बाद अरशद ने खुद का कैफे खोला और आज यूके में भी वह अपनी फ्रेंचाइजी खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं.
शार्क टैंक में चायवाले को मिली करोडो़ं की डील
हाल ही में, अरशद खान अपने चाय कैफ़े बिजनेस आइडिया को लेकर पाकिस्तान के शार्क टैंक रियलिटी शो में गए थे. वह एक कंटेस्टेंट बनकर गए और जजेस से उन्होंने फीसदी इक्विटी के लिए करीब 1 करोड़ की मांग की थी. हालांकि, पाकिस्तान के 1 करोड़ भारतीय इंडियन रुपये में सिर्फ 30 लाख रुपये है, क्योंकि पाकिस्तानी एक रुपये की कीमत भारतीय रुपये में तीस पैसे है. शार्क टैंक शो में अरशद ब्लैक सूट पहनकर एक एंटरप्रोन्योर की तरह आए थे और अपना चायकैफे वाला बिजनेस आइडिया पिच किया था. जजेस अरशद से सहमत दिखे और उन्हें 25 पर्सेंट इक्विटी के साथ 1 करोड़ की डील दे दी.
लंदन में हैं अरशद की कैफे फ्रेंचाइजी
पाकिस्तानी शार्क टैंक में अरशद ने अपनी मामूली चायवाले से एक बिजनेसमैन बनने के इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर की. अरशद ने बताया कि उस फोटो के वायरल होने के बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की और खूब पैसा कमाया. वह एक स्टार बन गए. भले अरशद किसी ओर के ढाबे पर काम करते थे लेकिन उनका हमेशा से एक कैफे खोलने का सपना था. आज वह पाकिस्तान और यूके में अपने खुद के कैफे के मालिक हैं. अक्टूबर 2020 में, कोविड-19 महामारी के बीच, अरशद ने इस्लामाबाद के ब्लू एरिया में कैफ़े चाय वाला लॉन्च किया था. छह महीने के अंदर अरशद की कैफे चायवाला फ्रेंचाइजी विदेशों तक फैल गई और आज, कैफ़े चाय वाला का लंदन के इलफ़ोर्ड लेन में एक चालू आउटलेट है, और यूके में दो और आउटलेट पर काम चालू है.
अरशद खान की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. इस्लामाबाद के जी-9 बाजार की एक छोटी सी दुकान पर चाय बनाने से एक सफल बिजनेसमैन बनने तक उन्होंने लंबा सफर तय किया है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर अरशद के 44.7k फॉलोवर्स हैं. वह खुद को एक एंट्रप्रन्योर, मॉडल और ग्लोबल चाय एंबेसडर बताते हैं. अरशद के हैंडसम लुक्स पर करोड़ों फैंस दिल हारते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं.