Shocking: पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पति ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल, मुंह में डाल दी बंदूक की नली

pakistani actress gazala idress torture
पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर इंस्पेक्टर पति का थर्ड डिग्री टॉर्चर

Pakistani Actress Nargis Beaten Up By Husband: पाकिस्तानी ड्रामा इंडिया में काफी पॉपुलर हो रहे हैं. साथ ही पड़ोसी देश के कलाकारों को भारत में काफी प्यार भी मिल रहा है. इस बीच पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. फेमस एक्ट्रेस के साथ उनके पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) उर्फ गजाला इदरीस (Gazala Idrees) ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि प्रापर्टी ट्रांसफर विवाद के बाद एक्ट्रेस के साथ बुरी तरह मारपीट की और मरने जैसी हालत कर डाली.

पीट-पीटकर बिगाड़ दिया एक्ट्रेस का चेहरा
पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस गजाला इदरिस ने अपने पति माजिद बशीर के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दी हैं. माजिद लाहौर के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा कि उसके चेहरे, आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई हैं. एक्ट्रेस का पूरा चेहरा बिगड़ गया है. चेहरा खून से लथपथ और आंखे सूजी हुई थीं.

बाल पकड़कर घसीटा, मुंह में डाल दी बंदूक
एक्ट्रेस का आरोप है कि पति ने उसके संपत्ति विवाद की वजह से मारपीट की है. एक्ट्रेस ने अपनी संपत्ति आरोपी के नाम करने से इनकार कर दिया था. घरेलू हिंसा के बाद एक्ट्रेस नरगिस ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.एफआईआर में बताया कि “माजिद बशीर ने अपनी सरकारी बंदूक से मेरे चेहरे पर बार-बार वार किया था. उसने मेरे बाल पकड़कर घसीटा, अपमानित किया. शिकायत में लिखा है, बशीर ने अपने भतीजे और घर के नौकरों के सामने एक्ट्रेस के साथ मारपीट की थी. बशीर ने एक्ट्रेस के जबड़े को घायल करने के लिए उनके मुंह में बंदूक की नली तक डाल दी थी.

एक्ट्रेस का जख्मी हालत में वीडियो वायरल
एक्ट्रेस नरगिस के भाई खुर्रम भट्टी ने बहन की मदद करते हुए डिफेंस पुलिस स्टेशन में बशीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई. बशीर ने पहले भी एक्ट्रेस के साथ कई बार मार-पीट को अंजाम दिया था. शिकायत के मुताबिक, जमीन के एक हिस्से, सोने की जूलरी और अन्य संपत्ति हड़पने के लिए किया गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं.

फिलहाल, घटना के बाद माजिद बशीर लापता है. लाहौर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस खबर से पाकिस्तानी सिनेमा इंडस्ट्री में बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर अधिकर फैंस और कलाकार नरगिस के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.