Diwali पर दुल्हन सी सजीं हिना खान, लोगों ने पूछा- ब्याह हो गया क्या मैडम?

hina khan diwali bridal look
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने दिखाया दुल्हन अवतार

Hina Khan Diwali Look: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने दीवाली पर अपने ब्राइडल लुक से सबके होश उड़ा दिए हैं. कैंसर से जंग रहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इनमें वह दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं. हिना खान की खूबसूरती देख हर किसी की धड़कनें थम सी गई हैं. गोल्डन लहंगे में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘अक्षरा’ का रूप देख उनसे नजरें हटाना मुश्किल हैं. दीवाली 2024 में हिना खान के दुल्हन अवतार को देख फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे हैं.

हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने दीवाली के त्यौहार पर एथनिक लुक में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में हिना किसी रॉयल क्वीन जैसी लग रही हैं.

दीवाली के खास दिन हिना ने हैवी वर्क गोल्डन लहंगा पहना है. मैचिंग दुपट्टे औओर हैवी ज्वेलरी के साथ उन्होंने इसे ब्राइडल टच दिया. हिना की नथनी और शर्मीली अदाएं देख लगता है वो दुल्हन बनी हैं.

हिना ने हाथ में दिया लेकर पोज दिए हैं. एक्ट्रेस ने गले में एमेराल्ड ग्रीन नेकपीस पहना है और उनका मांगटीका भी गजब ढा रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस ने हिना खान से उनकी शादी को लेकर मजेदार सवाल पूछे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस हिना खान से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होने शादी कर ली है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ब्याह हो गया क्या मैडम, आप एकदम दुल्हन लग रही हैं.’ अधिकतर लोगों ने एक्ट्रेस को दीवाली की शुभकामनाएं दीं.

हिना खान कैंसर की बीमारी के बावजूद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. वह कई रैंप शोज में भी शिरकत करते नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने टीवी के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की थी.