Govinda Kapil Sharma Show: दिग्गज बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा जल्द ही गोली लगने की घटना के बाद एक कॉमेडी शो में नजर आने वाले हैं. वह कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में मेहमान बनकर आएंगे. इस शो में उनके साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी होंगे. जाहिर है कि, कपिल शर्मा के शो का ये एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. हम सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक भी हैं. वह इस नये एपिसोड में कई साल बाद अपने मामा से मिलेंग तो फैमिली ड्रामा तो जरूर होगा. नेटफ्लिक्स के शो’द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2′ के प्रोमो में गोविंदा भांजे कृष्णा को सबके सामने ‘गधा’ (Gadha) कहते नजर आ रहे हैं. क्लिप में ढेर सारी कॉमेडी, मस्ती और डांस भी शामिल है.
खत्म होगा गोविंदा और कृष्णा का फैमिली क्लेश
मेकर्स ने आज 24 नवंबर को शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. इसमें गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का घरेलू क्लेश खत्म होता दिख रहा है. दोनों कई साल की दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आएंगे. कुछ साल पहले, कृष्णा ने ‘द कपिल शर्मा शो’के एक एपिसोड को करने से मना कर दिया. इसमें उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा गेस्ट बनकर आने वाले थे. अब गोविंदा फिर कृष्णा के शो में गेस्ट बनकर आए तो उन्होंने दुश्मनी और नाराजगी खत्म कर ली है. फैमिली क्लेश खत्म होता देख दोनों के फैंस भी खुश हो जाएंगे.
कृष्णा के साथ स्टेज पर ठुमके लगाएंगे गोविंदा
कपिल के शो में गोविंदा गोली लगने की घटना के बाद आए हैं. वह काफी फिट और हेल्दी ठीक दिख रहे हैं. गोविंदा स्टेज पर ‘हीरो’ की तरह एंट्री कर रहे हैं. फिर और गोविंदा और कृष्णा दोनों मामा-भाजे की जोड़ी मिलकर डांस और कॉमेडी का तड़का लगाते हैं. कृष्णा ने ;अली बाबा 40 चोर’ वाला लुक कैरी किया हुआ है जो गोविंदा की फिल्म है. फिर मामा-भतीजा बड़ी गर्मजोशी से गले मिलते हैं. फिर गोविंदा मजाक में कृष्णा को सबके सामने ‘गधा’ भी कहते हैं. ये सब देखकर कृष्णा की बहन आरती भावुक हो जाती हैं जो दर्शकों के बीच बैठी हैं. कृष्णा कहते हैं, ‘हम लंबे समय के बाद मिले हैं अब तुम्हें जाने नहीं देंगे.’
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ये एपिसोड अगले वीकेंड रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आएगा. गोविंदा और कृष्णा के बीच सुलह हो जाने का सभी इंतजार कर रहे थे. आखिरकार ये परिवार अब एक हो गया है. इससे पहले इस साल अप्रैल में आरती सिंह की शादी में गोविंदा गए थे और मीडिया के सामने आरती को आशीर्वाद दिया था. जब गोविंदा गोली लगी तो कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने इस वीकेंड का वार में उड़ा दिया गर्दा, निकाल दी Rajat Dalal की सारी गुंडई