Diljit Dosanjh pune concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भारत के कई शहरों में लाइव शोज कर रहे हैं. कल संडे 24 नवंबर को दिलजीत पाजी का कॉन्सर्ट पुणे में था. महाराष्ट्र और मुंबई के हजारों फैंस अपने चहेते सिंगर को सुनने आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक मात्र 56 सेकंड में ही दिलजीत के पुणे कॉन्सर्ट के सभी टिकट बिक गए थे. इसी शो का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब दिलजीत परफॉर्म कर रहे थे तो एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर स्टेज पर चढ़ गया. लड़का और लड़की को स्टेज पर आता देख पहले तो दिलजीत ने सरपट दौड़ लगा दी फिर जब उन्हें कपल की डिमांड पता चली तो उनके लिए गाना गाया.
दिलजीत से लड़के की गजब डिमांड
इंटरनेट पर वायरल इस क्लिप में दिलजीत ब्लैक आउटफिट में परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने अपने हिट गानों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. सिंगर काफी चिल मोड में परफॉर्म कर रहे थे तभी एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर स्टेज पर चढ़ गया. उसने दिलजीत से कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करना चाहता है.
13 साल का रिलेशनशिप और दिलजीत के शो में प्रपोजल
दिलजीत पहले तो शॉक्ड रह जाते हैं फिर वो कपल को परमिशन दे देते हैं. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करता है और दिलजीत दोनों को देखकर खुशी-खुशी रोमांटिक सॉन्ग गाते हैं. लड़के ने गर्लफ्रेंड का हाथ चूमा और गले भी लगाया. दोनों क्यूट कपल लग रहे थे. दिलजीत ताली बजाते और बाकी लोगों से भी कपल के लिए तालियां बजाने कहते हैं. इसके बाद लड़का बताता है कि उनका ये 13 साल का रिलेशनशिप है. ये सुनकर दिलजीत चौंक जाते हैं और पूछते हैं 13 साल से गर्लफ्रेंड है?
दिलजीत का ये कॉन्सर्ट कोथरुड में सूर्यकांत काकाडे फार्म में हुआ था. पुणे में भी स्टेट गवर्नमेंट ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में शराब वाले गानों का परमिट रद्द कर दिया गया था. सिंगर ने लखनऊ, अहमदाबाद समेत कई शहरों में राज्य सरकारों के फैसले पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि, सरकार पूरे देश में शराब पर बैन लगाए और खासतौर पर बॉलीवुड में भी शराब और हथियारों के इस्तेमाल पर बैन लगाए. दिलजीत इस समय दिल-लुमिनाटी टूर 2024 के अंडर भारत में शो कर रहे हैं.
दिलजीत के अगले इंडियन कॉन्सर्ट की लिस्ट
कोलकाता (30 नवंबर)
बेंगलुरु (6 दिसंबर)
इंदौर (8 दिसंबर)
चडीगढ़ (14 दिसंबर)
गुवाहाटी (29 दिसंबर)
ये भी पढ़ें- Diljit गाना गाते-गाते स्टेज पर गिरे…कॉन्सर्ट में आए हजारों फैंस की डर के मारे निकल गई चीख, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें- Diljit in Lucknow: यूपी में दहाड़े दिलजीत बोले- भौकाल मचा देंगे, नफरती लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब