CID 2 Promo: टीवी के पॉपुलर सस्पेंस थ्रिलर शो ‘सीआईडी’ (CID Returns) का दूसरा सीजन आने वाला है. इसे लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने सीआईडी 2 की घोषणा कर दी. हाल में शो का नये प्रोमो रिलीज किया गया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. इंडियन टीवी के सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर के नये सीजन में जबदरस्त ट्विस्ट आने वाला है. नये प्रोमो में दो जिगरी दोस्त अभिजीत और दया एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने दिख रहे हैं.
अभिजीत ने दया को मारी गोली
सीआईडी 2 का नया प्रोमो में चौंकाने वाला है. प्रोमो में अभिजीत एक पहाड़ की चोटी पर खड़े हैं. तभी दया अभिजीत से कहते हैं, ‘चलाओ गोली.’ इसके बाद अभिजीत दया को गोली मार देते हैं. दोनों को देखकर पीछे से ACP प्रद्युमन चिल्लाते हैं लेकिन तब तक गोली चल चुकी होती है. दया पीछे खाई में गिर जाता है. इस प्रोमो के साथ मेकर्स ने दमदार कैप्शन के साथ सस्पेंस बढ़ा दिया है, उन्होंने लिखा, जो देश के लिए हमेशा साथ में लड़े है, आज दुश्मन बन क्यों आमने सामने खड़े है?
दर्शकों ने बाहुबली के कट्टपा से की तुलना
अपने फेवरेट शो के इस प्रोमो को देखकर टीवी दर्शक दंग रह गए हैं. लोगों ने इस टीजर की तुलना बाहुबली फिल्म के साथ करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, कटप्पा ने ‘बाहुबली’ को क्यों मारा? यहां अभिजीत ने दया को क्यों मारा? अधिकतर फैंस इस ट्विस्ट से हैरान हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने सीआईडी की प्रीमियर डेट का खुलासा नहीं किया है.
सीआईडी का ये नया वर्जन करीब 6 साल बाद टीवी पर लौट रहा है. इस नये सीजन में एसीपी प्रद्युमन, दया और इंस्पेक्टर अभिजीत के साथ सीआईडी में कई नए अफसर भी नजर आने वाले हैं. साथ ही कुछ नये कलाकार भी इसमें नजर आएंगे. इस ने टीवी पर दर्शकों का करीब 21 सालों तक मनोरंजन किया है. 2018 में मेकर्स ने इसे ऑफ एयर कर दिया था.