Vivian Dsena On Karan veer Win: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को करणवीर मेहरा ने जीता है. वो इस सीजन के असली और डिजर्विंग विनर बनकर आए हैं. उनके साथ रनर-अप के तौर पर स्टेज पर विवियन डीसेना खड़े थे. लेकिन सलमान खान ने ट्रॉफी का असली हक़दार करण वीर मेहरा को बताया. जब विवियन करण से हार गए तो उन्हें यकीन करना मुश्किल हो गया. वो इस हार को पचा नहीं पा रहे थे. इसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें विवियन को करण की जीत पर शक हुआ तो उन्होंने सलमान से कंफर्म किया. इस वीडियो को देख फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. अधिकतर लोगों ने विवियन को घमंडी तक कह दिया जो इस जीत को पचा नहीं पा रहे थे.
विवियन ने सलमान से किया कंफर्म
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में जबरदस्त रोमांच हुआ. जब सलमान खान ने करण वीर मेहरा को सीजन का विजेता विनर अनाउंस किया. तो विवियन डीसेना इस रिजल्ट से सदमे में चले गए थे. वो शॉक्ड थे और उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें करणवीर अपनी ट्रॉफी लेकर शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग के पास दौड़कर जाते हैं. इस बीच विवियन स्टेज पर सलमान खान कंफर्म करते नजर आए कि क्या यही आखिरी फैसला है? क्या यही असली विनर है? इसके बाद सलमान जवाब देते हैं- “हां भाई हो गया..ये कंफर्म है.”
विवियन को लोगों ने कहा घमंडी
ये वीडियो ट्विटर पर वायरल होने के बाद लोगों ने विवियन डीसेना को घमंडी कहा. एक फैन ने लिखा- बंदे को यकीन नहीं हो रहा तो सलमान से कंफर्म कर रहा है. जब घमंड टूटता देखकर भी लोग यकीन नहीं कर पाते. टीवी के चहेते एक्टर, कलर्स का लाड़ला और जबरदस्त फैन-फॉलोइंग के बाद भी विवियन डीसेना विनर नहीं बन पाए. उन्हें चुगली गैंग में शामिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले से पहले ही मीडिया और इंटरनेट पर लोग करणवीर मेहरा को असली विनर बता रहे थे. लोगों ने उन्हें जनता का लाडला का खिताब दिया था. इसके बाद आखिरकार, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और रजत दलाल को हराकर वो ट्रॉफी और 25 लाख ईनाम जीतकर ले गए.