Sharda Sinha Hospitalzed: भोजपुरी इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर शारदा सिन्हा को लेकर एक डराने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. हालत नाजुक होने की वजह से उनका ICU में इलाज चल रहा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शारदा सिन्हा बिहार की पॉपुलर फोक सिंगर हैं जो अपने इमोशनल और दिल छू लेने वाले छठ गीतों के लिए फेमस हैं. शारदा सिन्हा फिलहाल 72 साल हैं और इस उम्र में भी म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं.
कुछ दिन से बीमार थीं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सुधार होते ही शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों से सिंगर की तबीयत खराब चल रही थी. उन्हें खाने-पीने में भी समस्याएं हो रही थीं. आज शनिवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई उन्हें तुरंत दिल्ली लाया गया था.
पिछले महीने ही शारदा सिन्हा के पति का हुआ निधन
शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर का पिछले महीने सितंबर में ही निधन हो गया था. वह 80 साल के थे और उनकी मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई थी. इसी साल शारदा और उनके पति ब्रज किशोर ने अपनी शादी की 54वीं सालगिरह मनाई थी.
छठ पूजा गीतों के लिए फेमस हैं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा बिहार की एक बहुत पॉपुलर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सिंगर हैं. उन्होंने 1980 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. खासतौर पर छठ पूजा पर उनके इमोशनल गीत काफी वायरल होते हैं. उनका गाया ‘पहले पहल छठी मैया वरत तोहार’ गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. बॉलीवुड फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में उन्होंने ‘सजन घर मैं चली’ जैसा ब्लॉकबस्टर हिट ‘विदाई’ गाना गाकर धूम मचा दी थी.