Diwali पर एक्ट्रेस ने पहने बेहिसाब बोल्ड कपड़े, भड़के लोग बोले- ये त्यौहार का अपमान है

avneet kaur bold diwali look
अवनीत कौर एक बार अपनी बोल्डनेस के लिए ट्रोल का शिकार हो गईं

Avneet Kaur Diwali Outfit: अवनीत कौर टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘अलादीन’ टीवी शो से घर-घर में पहचान बना ली थी. चाइल्ड आर्टिस्ट अवनीत अब काफी बड़ी हो गई हैं. वह 23 साल की हैं और सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल में अवनीत एक दीवाली पार्टी में गई थीं जहां उन्होंने काफी रिवीलिंग कपड़े पहने थे. दीवाली भगवान राम और माता लक्ष्मी की पूजा करने का त्यौहार है. इस दिन पारंपरिक परिधान पहनकर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसे में अवनीत को इतने खुले और रिवीलिंग कपड़ों को देख लोग भड़क गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अवनीत को भारतीय संस्कारों की याद दिला दी. साथ ही उनके अश्लील आउटफिट को त्यौहार का अपमान बताया.

अवनीत का हॉट एंड बोल्ड दीवाली लुक
बॉलीवुड में बहुत सी दिवाली पार्टी हुई थीं. एकता कपूर ने भी ग्रैंड दीवाली पार्टी दी थी जिसमें बहुत से टीवी स्टार्स शामिल हुए. अवनीत भी मेहमान बनकर आईं और पार्टी में अपने ग्लैमर से चार चांद लगा दिए. एक्ट्रेस ने हैवी वर्क नेवी ब्लू साड़ी स्टाइल आउटफिट पहना था. ये हाई स्लिट स्कर्ट था जिसमें उनका हॉट फिगर झलक रहा था. साथ ही अवनीत ने इसे डीपनेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना था. डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेट,माथे पर बिंदी और नथनी के साथ अवनीत बिल्कुल पटाखा लग रही थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

लोग बोले- ये क्या आइटम डांस करने आई है
अवनीत कौर के इस बोल्ड दीवाली लुक ने फैंस को नाराज कर दिया. हर कोई उन्हें संस्कारी कपड़े पहनने के सलाह देता नजर आया. कमेंट सेक्शन में लोगों ने अवनीत से कहा आप दिवाली पार्टी में ऐसे कपड़े पहनकर त्यौहार का अपमान कर रही हैं. अधिकतर लोगों ने अवनीत को फैशन के नाम पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए. एक यूजर ने यह तक पूछ लिया कि क्या वह यहाँ कोई आइटम डांस करने आई है.

अवनौत कौर यूं भी सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस को बिकिनी से लेकर रिवीलिंग आउटफिट में किलर पोज देते देखा जाता है.