Akshay Kumar: बहन डर गई डायलॉग से एक साल में 4 फिल्में करने तक, अक्षय कुमार ने खोले कई राज

akshay kumar on popular dialogues
अक्षय कुमार साल में 4 फिल्में क्यों लेकर आते हैं

Akshay Kumar On Doing Maximum Movies: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काईफोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में एक्टर एक बार फिर लोगों के दिलों में देशभक्ती भरते नजर आएंगे. अक्षय कुमार हर साल तीन से चार फ़िल्में रिलीज़ करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, उन्होंने लंबे समय से कोई हिट फ़िल्म नहीं दी है. वे हर साल कई फ़िल्में रिलीज़ करके अपना काम जारी रखते हैं. अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे क्यों हमेशा काम पर ध्यान देते हैं. एक्टर ने अपने कुछ पॉपुलर डायलॉग के पीछे की वजह भी बताई है.

एक साल में 4 फिल्में क्यों करते हैं अक्षय कुमार ?
अक्षय कुमार इस साल बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज करने वाले हैं. उनके खाते में स्काई फोर्स के अलावा शंकरा, जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 भी हैं. पिछले साल उनकी तीन फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. जब उनसे पूछा गया कि वो एक साल में 4 फिल्में क्यों करते हैं? तो इस पर एक्टर ने तर्क दिया कि किसी भी क्षेत्र में सफलता 70% किस्मत और 30% कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है. उन्होंने कुछ फिल्मों का उदाहरण दिया, जिन्हें क्रिटिक्स की वाहवाही मिली लेकिन वे ब्लॉकबस्टर बन जाती हैं. अक्षय ने आगे कहा, “मुझे ये कई लोग पूछते हैं कि आप साल की 4 फिल्में करते हैं…मैं क्यों नहीं करूँ? जब मुझे काम मिल रहा है, तो मैं काम को बोलूं कि मत आ मेरे पास…?”

बिना स्क्रिप्ट के थे अक्षय कुमार के ये डायलॉग
इसके अलावा अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में अपने कुछ पॉपुलर डायलॉग के पीछे की वजह बताई. उनसे भूल-भुलैया’ और ‘भागम-भाग’ के फेमस डायलॉग को लेकर खुलासा किया कि वो सभी उनके नेचुरल डालॉग हैं. वो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थे. तब उतने पसंद नहीं किए गए लेकिन बाद में लोगों ने इसे पसंद किया. अक्षय खुद भी इन वायरल डायलॉग पर बने मीम्स देखकर हंसते नजर आए.

अगले साल 2026 में भी अक्षय कुमार प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बांग्ला’ और अहमद खान की एडवेंचर कॉमेडी ‘वेलकम टू द जंगल’ में नज़र आएंगे. उन्होंने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि वो आखिर ‘भूल भुलैया 2’ का हिस्सा क्यों नहीं थे. एक्टर ने कहा कि अनीस बज्मी ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया था. इस जवाब को सुनकर अक्षय कुमार के फैंस निराश हो गए.