Malaika Arora Hip Hop 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस क्वीन मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह टीवी के डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया सीजन 2’ को जज कर रही है. शो में एक लड़का कंटेस्टेंट के तौर पर आया और अपना ऑडिशन दे रहा था. हालांकि, उसकी एक हरकत देख जज मलाइका बुरी तरह नाराज हो गईं. उन्होंने लड़के को स्टेज पर ही फटकार लगा दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के एक 16 साल के लड़के ने डांस करते हुए मलाइका की ओर गंदे इशारे कर दिए थे. उसकी परफॉर्मेंस के बाद मलाइका का पारा हाई हो गया और उन्होंने लड़के को जमकर डांटा. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
मलाइका ने कहा- अपनी मां का नंबर दो
टीवी शो ‘हिप-हॉप इंडिया 2’ शुरू हो गया है. इसको मलाइका अरोड़ा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा जज कर रहे हैं. शो में यूपी का एक कंटेस्टेंट नवीन शाह आया था. उसने हिप हॉप सीजन 2 के ऑडिशन दिया और इस दौरान गलत इशारों और हाव-भाव से मलाइका को छेड़ दिया. उसकी हरकतें देख मलाइका लड़के के इरादें भांप गईं और उन्होंने तुरंत उसे स्टेज पर ही फटकार लगा दी. नवीन ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान मलाइका को आंख मारी और किस फेंका. जिसके बाद मलाइका ने अपना आपा खो दिया और कहा, “प्लीज मुझे अपनी मां का फोन नंबर दें… आप 16 साल के बच्चे हैं, डांस करते समय वह मेरी तरफ देख रहा है और आंख मार रहा है, फ्लाइंग किस कर रहा है.” नवीन को उसकी साथी डांसर और बाकी जजेस से भी फटकार लगी.
मलाइका को लड़के के इशारों ने परेशान किया
मलाइका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया क्योंकि वह खुद एक डांसर हैं. अब एक इंटरव्यू में, मलाइका ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. मलाइका अरोड़ा ने कहा, “शायद उस पल, मेरा उसे डांटने या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो वह गलत है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मैं बस यह कहने जा रही थी कि तुम बहुत ज्यादा कर रहे हो. तुम जो भी कर रहे हो, उसे थोड़ा कम करो. इतना करने की कोई जरूरत नहीं है.”
जजेस जो करते हैं वो मर्यादा में रहकर करते हैं
इसके अलावा, मलाइका ने विस्तार से बताया कि जज गाते हैं और कभी-कभी मस्ती और ड्रामा में करते हैं जो ठीक है. उन्होंने कहा, “हम किस भी करते हैं. हम अपने होंठ भी काटते हैं. यह सब अभिव्यक्ति का हिस्सा है, जो मुझे लगता है कि बिल्कुल ठीक है.” उन्होंने बताया कि उनका उसे डांटने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन उन्होंने उसे समझाया. उन्हें लगा कि यह थोड़ा ज़्यादा था. मलाइका नवीन के टैलेंट की तारीफ की और उसे एक अद्भुत डांसर और एक अच्छा बच्चा कहा.
‘हिप हॉप इंडिया 2’ ये एक हिट डांस रियलिटी शो है. आप इसे अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा इसे मिलकर जज कर रहे हैं. शो में देशभर से टॉप क्लास हिप-हॉप डांसर्स को सलेक्ट किया जाता है.