Rekha Tantrums: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने जमाने की चार्मिंग एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी है. साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों में रेखा का कोई जवाब नहीं. वो परफेक्टर एक्टर से लेकर डांस दीवा रही हैं. साथ ही लीजेंड्री रेखा का स्टाइल और ग्लैमर आज भी नंबर वन है. अपने जमाने में रेखा टॉप स्टार रही हैं. उनके बारे में कई दिलचस्प किस्से बताए जाते हैं. हाल में फिल्म मेकर राकेश रोशन ने रेखा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने रेखा को अपनी फिल्म ‘खून भरी मांग’ में कास्ट किया था. इससे पहले राकेश रोशन को रेखा के नखरे और टैन्ट्रम को लेकर वॉर्निंग मिली थी.
राकेश रोशन को मिली थी वॉर्निंग
राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में रेखा के साथ काम करने के बारे में बताया है. उन्होंने पहले तो रेखा की अदाकारी और टैलेंच की जमकर तारीफ की थी. फिर ‘आक्रमण’ और ‘औरत’ जैसी फिल्मों में उनके साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने बाद में फिल्म’खून भरी मांग’ में एक रेखा को कास्ट किया था. हालांकि, कास्टिंग से पहले उन्होंने रेखा को लेकर काफी अफवाहें और वॉर्निग सुनी थीं. लोगों ने रेखा को नखरे दिखाने वाली एक्ट्रेस बताकर उन्हें फिल्म में कास्ट न करने की सलाह दी थी.
राकेश रोशन ने कहा, “मुझे लोग कह रहे थे कि ‘यार तुम पिक्चर बना रहे हो पर रेखा तो टाइम पे आती नहीं है, भाग जाती है. वो तो सेट से गायब हो जाती है.”
इन लोगों को नखरें दिखाती थीं रेखा
जब राकेश रोशन ने ये अफ़वाहें सुनीं तो उन्होंने सीधे रेखा से बात करने का फ़ैसला किया. उन्होंने स्वीकार किया कि हालांकि उन्हें अक्सर ऐसी अफ़वाहें सुनने को मिलती थीं, लेकिन उनके साथ काम करने का उनका निजी अनुभव बिल्कुल अलग था. रेखा को लेकर राकेश रोशन आश्वस्त होना चाहते थे. उन्होंने रेखा से खुलकर पूछा कि क्या उनके साथ काम करना मुश्किल होगा. जवाब में, रेखा ने अफ़वाहों को खारिज करते हुए कहा कि वे तभी लोगों को नखरे दिखाती है जब लोग अपने वादें नहीं निभाते हैं और उनका पेमेंट टाइम पर नहीं करते हैं.
इसके कई साल बाद राकेश रोशन ने रेखा को फिर संपर्क किया. फिल्म थी ‘कोई… मिल गया’ इसके लिए उन्होंने रेखा को फिल्म की कहानी सुनाई और उनकी राय मांगी. हालाँकि, रेखा ने तुरंत उनके इरादे को भांप लिया. बिना किसी हिचकिचाहट के रेखा ने जवाब दिया कि आप मेरी राय नहीं मांग रहे बल्कि फिल्म में मां के रोल की पेशकश कर रहे थे. इस तरह रेखा के साथ राकेश रोशन ने एक बार फिर काम करने का फैसला लिया था.